PATNA : कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुए एक महीना पूरा हो गया है और पहले चरण में जिन लोगों पर वैक्सीन ट्रायल हुआ है वह पूरी तरह स्वस्थ है. यानी कि यह साफ है कि उन पर अभी तक वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.
इससे यह प्रूफ होता है कि यह वैक्सीन सुरक्षित है लेकिन यह कोरोना से लड़ने में कितनी असरदार है इसका विश्लेषण होने के बाद ही पता चलेगा. पहले वैक्सीन ट्रायल किए गए लोगों की एंटीबॉडी जांच के लिए आईसीएमआर भेजा गया है.
बता दें कि देश भर में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पटना एम्स में 15 जुलाई को शुरू हुआ था. जिन लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है उसका पहला चरण अगस्त महीने के अंत में पूरा होगा. देश भर में 375 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. जिसमें पटना एम्स में 46 लोग शामिल है. वैक्सीन की पहली डोज देने के 14 दिन बाद दूसरी डोज 44 लोगों को दी गई है. पहला चरण अगस्त महीने के अंत में पूरा होगा. इसके बाद सभी 375 लोगों पर किए गए वैक्सीन परीक्षण का विश्लेषण किया जाएगा. पटना पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने बताया कि वैक्सीन ट्रायल के पहले चरण के विश्लेषण रिपोर्ट का इंतजार है .अभी तक वैक्सीन सुरक्षित पाई गई है. कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा गया है और अब यह कितनी असरदार है इसकी रिपोर्ट आना बाकी है.