1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Jan 2022 09:02:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी यानि आज से बच्चों के लिए टीके की डोज लगाने के लिए बड़ी शुरुआत होगी. जहां बिहार में 15 से 18 वर्ष तक के 83 लाख 46 हजार बच्चों का कोरोना टीका. इस लड़ाई का CM नीतीश कुमार IGIMS से करेंगे.
बता दें कि आज पटना के 87 और बिहार के 2,801 वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत होगी. जहां इसकी पूरी तैयारी हेल्थ डिपार्टमेंट ने कर ली है. हला टीका सफाई कर्मी के बेटे को दिया जाएगा. गया में सबसे अधिक 243 सेंटर और दूसरे नंबर पर भोजपुर है जहां 229 वैक्सीनेशन सेंट बनाए गए हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों के टीके को लेकर जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. जिनमें ग्रीन जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां 200 से अधिक सेंटर हैं. इसके बाद येलो जोन है, जहां 100 के नीचे सेंटर हैं. और 50 से कम सेंटर वाले रेड जोन में हैं