PATNA: बिहार के सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है। आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 मई तक की गयी है। अब तक 54 हजार छात्रो ने आवेदन भरा है। अब बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी।
परीक्षा संचालित करने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दी गयी है। इसके नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक ने परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने की अधिसूचना जारी की है। अब बिना विलंब शुल्क के 25 मई तक आवेदन किया जा सकता है। 26 से 28 मई तक आवेदन विलंब शुल्क के साथ किया जा सकता है। ऐसे में 11 जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसके बाद बीएड की परीक्षा 15 जून को कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइड पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।