PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की बहन ने चावल को लेकर बाजार में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. वह दुकानदार से पैसे को लेकर उलझ गई.
थाना में भी किया हंगामा
बताया जा रहा है रेखा मोदी दो बोरी चावल को लेकर दुकादार से उलझ गई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंची. लेकिन दुकान का गुस्सा रेखा मोदी ने थाना परिसर में भी दिखाया. थाना परिसर में भी जमकर हंगामा किया. पीरबहोर थाना के प्रभारी और पुलिसकर्मी परेशान थे. बेचारे दुकानदार को समझाकर किसी तरह से पैसे दिलवाए. तब जाकर रेखा मोदी का गुस्सा कम हुआ.
घोटाले में भी आ चुका है नाम
रेखा मोदी का नाम सृजन घोटाले में भी आ चुका है. पटना के आभूषण कारोबारी ने कबूल किया था कि रेखा मोदी ने उन्हें हीरों की खरीद के बदले कई बार भुगतान की थी. इन ज्वेलरी की खरीद के लिए सृजन के खाते से रेखा मोदी को भुगतान होता था. फिर रेखा मोदी उन्हें अपनी कंपनी के जरिए या नकद हीरे व्यापारी को देती थीं. इसको लेकर 6 सितंबर को 2018 को रेखा मोदी के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी. विपक्ष भी बार-बार रेखा मोदी के लेकर सुशील मोदी को घेरता है और घोटाले की याद दिलाता है. लेकिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी रेखा मोदी से अपने किसी भी रिश्तों को खारिज कर चुके हैं.