ब्रेकिंग न्यूज़

Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें.... Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में अब होगी AI की पढ़ाई, सिर्फ अंतिम सहमति का है इंतजार Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद

पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चूहों ने रातभर मचाया उत्पात, यात्रियों को भारी नुकसान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Dec 2023 02:53:43 PM IST

पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चूहों ने रातभर मचाया उत्पात, यात्रियों को भारी नुकसान

- फ़ोटो

PATNA: चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है। ये अपनी खास कारिस्तानी के लिए भी जाने जाते हैं। कभी पुलिस कस्टडी में रखी शराब पी जाते हैं तो कभी सरकार कार्यालय में रखे जरूरी फाइलें खा जाते हैं। इतना ही नहीं नदियों पर बने बांध को भी कुतर डालते हैं। पिछली बार तो छपरा में संपर्क क्रांति एक्सप्रस ट्रेन को ही आधे घंटे तक रोके रखा था। इस बार बैंगलुरू से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेन संख्या 22352 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चूहों ने उत्पात मचाया है। 


ट्रेन की एस वन बोगी में कई यात्रियों के लगेज, ट्रॉली बैग, कीमती कपड़े और बोरे में बंद सामानों को चूहों ने कुतर दिया है। चूहों की इस कारिस्तानी को देख ट्रेन के पैसेंजर काफी परेशान हो गये। यात्रियों के बैग में रखे सामान को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। चूहों के कारण यात्रियों को भारी नुकसानों का सामना करना पड़ा है। बताया जाता है कि जब सभी यात्री रात में सोने जा रहे थे तब उनका पूरा लगेज और बैग सही था लेकिन जब सुबह पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर उतरने के लगेज निकाला तो अधिकतर यात्रियों के बैग को चूहों ने जगह-जगह कुतर दिया था।


 चूहों की इस करतूत को यात्रियों अपने मोबाइल में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की साफ-सफाई की मांग की है। कहा है कि यदि ट्रेनों की नियमित साफ-सफाई होती तो चूहे ट्रेन को अपना आशियाना नहीं बनाते। ट्रेन में सफाई नहीं होने कारण चूहों ने यात्रियों का बड़ा नुकसान किया है। आगे यह नुकसान किसी अन्य यात्रियों को नहीं उठाना पड़े इसके लिए लोगों ने रेलवे को कार्रवाई करने की अपील की है।


गौरतलब है कि इससे पहले छपरा के दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक चूहे ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को आधे घंटे के लिए रोक दिया था। दरअसल चूहों ने केबल काट दी थी जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो रहा था और धुआं निकल रहा था। ट्रेन से धुंआ निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गयी थी और ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही थी। जिसके बाद टेक्निकल टीम ने इसे ठीक किया जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 


चूहों की करतूत के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। चूहों से जुड़ी कई कहानियां आपने भी सुनी होगी। चूहों के थाने में रखे शराब के डकारने की बात सामने आई थी तो कभी मालखाने में रखे गांजे की खेप को खाने का मामला सामने आया था। यहां तक की पुल को कुतरने की भी बात सामने आई थी। अब ट्रेन के कई यात्रियों के समान को चूहों ने मिलकर कुतर दिया है जिससे यात्रियों को भारी नुकसान हुआ है।