1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Dec 2019 02:52:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : निर्भया गैंगरेप मामले में सभी दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट पर सुनवाई टल गई है. अब सभी दोषियों पर 7 जनवरी को पटियाला हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी.
इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय के वकील एपी सिंह की ओर से तमाम दलील सुनने के बाद अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय की सजा को बरकरार रखा है.
पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि दया याचिका खारिज होने के बाद मुझे डेथ वारंट जारी करना चाहिए. मेरे पास मामला एक साल से लंबित है. दोषियों ने अब तक सब कानूनी विकल्प इस्तेमाल नहीं किए हैं. जज ने कहा कि मुकेश के लिए कोई नहीं आया है. उसने मुझे वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया था कि एम एल शर्मा उसके वकील हैं. कम से कम उसको कोई वकील मिलना चाहिए.