MUZAFFARPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली की आवाज़ से इलाके की सनसनी मच गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज़ से जब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो पति मौके से फरार हो गया. इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.