1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jan 2020 10:56:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पति-पत्नी के बीच तलाक की बात तब पहुंचती है, जब दोनों के बीच आपसी तालमेल की कमी हो या फिर दोनों के बीच कोई बड़ी बात हो जाए. लेकिन अगर पति के ना नहाने और ब्रश नहीं करने से कोई पत्नी इतनी तंग आ जाए कि मामला तलाक तक पहुंच जाए, तब आप क्या कहेंगे. हैरान करने वाली ये खबर राजधानी पटना से है.
तलाक का ये अजीबोगरीब मामला पटना के महिला आयोग पहुंचा है. जहां पति की गंदी आदतों से तंग होकर पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति ना ही नहाता है और ना ही रोज ब्रश करता है. पत्नी के मुताबिक ब्रश नहीं करने के कारण पति के मुंह से हमेशा बदबू आती है. पत्नी ने बताया कि हर रोज नहाने की बजाय वो 10-10 दिनों में एक बार नहाता है.

पति की गंदी आदतों से तंग आकर पत्नी ने महिला आयोग में तलाक की अर्जी डाली है. वैशाली के देसरी नया गांव की रहने वाली महिला का नाम सोनी देवी है, जिसकी शादी साल 2017 में वैशाली जिले के ही रहने वाले मनीष राम के साथ हुई थी. पत्नी ने महिला आयोग को बताया कि उसने अपने पति को कई बार गंदी आदतों को बदलने की गुजारिश की, लेकिन वो नहीं माना. थक-हार कर उसने तलाक की अर्जी डाल दी है. वहीं महिला आयोग ने पति-पत्नी को एक और मौका दिया है. आयोग ने दोनों को दो महीने बाद की तारीख दी है.