' पठान' देखने जा रहे 5 युवक हादसे का शिकार, स्कॉर्पियों और कार की भिड़ंत में 2 की मौत

' पठान' देखने जा रहे 5 युवक हादसे का शिकार, स्कॉर्पियों और कार की भिड़ंत में 2 की मौत

KISHANGANJ: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं लोगों को रफ्तार के कारण अपनी जान गवांनी पड़ रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के किशनगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां फिल्म देखने गए 5 युवकों में से 2 की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज (बहादुरगंज) से पांच युवक शाहरुख खान की फिल्म पठान देखने सिलीगुड़ी जा रहे थे। उसी दौरान बिहार-बंगाल सीमा पर नक्सलबाड़ी बंगाली जोत के पास सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी और कार में जोरदार टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में कार में सवार बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झिलझिली गांव निवासी मुबस्सिर अहसन और गुणा चौरासी गांव के मो. एकराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


वहीं कार में सवार तीन युवक अशरफ, गुफरान व दिलशाद का सिलीगुड़ी स्थित नार्थ बंगाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, पांचों युवक सिलीगुड़ी पठान फिल्म देखने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। नक्सलबाड़ी बंगाली जोत के पास हुए भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं स्कार्पियो वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना का कारण दोनों वाहनों की तेज रफ्तार को माना जा रहा है।


इधर, मृत युवकों में से एक युवक मुबस्सिर अहसन ग्राम कचहरी सरपंच का भतीजा था। दो लोगों की मौत के बाद दोनों गांव में मातम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं,पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही शव कापोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।