DELHI: वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद अब जल्द ही वंदे भारत की स्लीपर वर्जन ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। वंदे भारत स्लीपर की पहली ट्रेन दो महीने के भीतर फैक्ट्री से बनकर बाहर निकल जाएगी। शुरुआत में दो सेट वंदे भारत स्लीपर लाने की तैयारी है। ट्रायल के बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसके संकेत दिए हैं।
रेल मंत्री बनने के बाद मीडिया से बातचीत में अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अगले पांच साल के दौरान करीब ढाई सौ वंदे भारत स्लीपर चलाने का रेलवे ने लक्ष्य निर्धारित किया है। शुरुआत कहां से होगी फिलहाल इसका रूट तय नहीं किया गया है लेकिन दिल्ली-मुंबई या दिल्ली कोलकाता रूप से इसकी शुरुआत होने की संभावना है। प्रत्येक ट्रेन में 16 बोगियां होंगी। जिसमें फर्स्ट एसी की एक, सेकेंड एसी की चार और थर्ड एसी की 11 बोगियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एक ट्रेन में एक बार में 887 लोग स्लीपर में सफर कर सकेंगे। कोशिश है कि इस ट्रेन को बैठकर सफर करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी से भी अधिक अपडेट और सुविधाजनक बनाया जाए। क्लासिक डिजाइन की सीटें बनाई जा रही हैं, जो काफी आरामदायक होंगी। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी होटल के जैसा महसूस होगा।