PATNA : भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर से विशेष निगरानी की इकाई ने छापेमारी की है। खबर के अनुसार शुक्रवार की सुबह वन विभाग के अधिकारी के यहां रेड की गई है। अधिकारी के पटना और नवादा आवास पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है।
बताया जाता है कि वन विभाग के रेंज अधिकारी अखिलेश प्रसाद के मंगर बिगहा मोहल्ला स्थित किराए के मकान में टीम तलाशी ली रही है। अखिलेश प्रसाद पिछले सात साल से नवादा में पोस्टेड हैं और वे नालंदा के रहने वाले हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार पटना में भी रेंज अधिकारी के आवास पर तलाशी चल रही है। विशेष सतर्कता न्यायाधीश, पटना के तलाशी वारंट के आदेश में यह कार्रवाई चल रही है। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश, कई सोने की ईंट, भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण और कई निवेश के कागजात मिले हैं.
बताते चलें कि अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसन खान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का मामला विजिलेंस थाने में दर्ज किया गया है। मामले में स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद आज उनके पटना और नवादा आवास पर छापेमारी चल रही है।