Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेंगे मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला
1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Jul 2021 01:09:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत के साथ कड़े तेवर दिखाने वाले मंत्री मुकेश सहनी के तेवर नरम पड़ गए हैं. मुकेश सहनी ने कल एनडीए से अपनी नाराजगी जताई थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि वह एनडीए छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं है. लेकिन इसके बाद उनकी पार्टी में जो कुछ हुआ उसे लेकर साहनी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं.
वीआईपी के विधायक राजू कुमार सिंह ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर सवाल उठाया था. राजू सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी ने एनडीए की मीटिंग में शामिल नहीं होने को लेकर विधायकों से कोई चर्चा नहीं की थी. उन्होंने नेतृत्व के फैसले पर सवाल भी खड़े किए थे.
अपनी पार्टी में नाराजगी के स्वर देखने के बाद मंत्री मुकेश सहनी के तेवर नरम पड़े हैं. मुकेश सहनी ने कहा है कि वह एनडीए से नाराज नहीं है. कुछ मसलों पर उन्हें एनडीए के सहयोगी दलों से बातचीत करनी है. बातचीत के बाद यह सब कुछ ठीक हो जाएगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी के अंदर कोई विरोध नहीं है. सभी एकजुट हैं. विधायक राजू सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी में लोकतंत्र है और लोकतंत्र होने के कारण हर नेता अपनी बात रख सकता है.
गौरतलब हो कि एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बायकाट करने के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने खरी खरी सुनाई थी. मुकेश सहनी के फैसले का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया. वीआईपी के विधायक राजू कुमार सिंह ने मुकेश सहनी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए. राजू कुमार सिंह का कहना है कि मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होकर गलत फैसला किया. इतना ही नहीं राजू कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने इस फैसले के पहले विधायकों के साथ कोई चर्चा भी नहीं की.
राजू सिंह ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा कि यह फैसला मुकेश सहनी का व्यक्तिगत निर्णय था. इतना ही नहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए राजू सिंह ने यहां तक कह डाला कि अगर मुकेश सहनी यह कहते हैं कि वह एनडीए में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि मैं खुद को वीआईपी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं.