पटना: पार्टी में शराब पीकर पत्नी नहीं करती थी मौज-मस्ती, पति ने छोड़ दिया

पटना: पार्टी में शराब पीकर पत्नी नहीं करती थी मौज-मस्ती, पति ने छोड़ दिया

PATNA: राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. एक पति ने अपने पत्नी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया कि वो पार्टी में दारू पीकर पति के दोस्तों के साथ मौज-मस्ती नहीं करती थी. पार्टी में शराब नहीं पीने और पति के दोस्तों के साथ इन्जॉय नहीं करने पर पति ने पत्नी को छोड़ दिया.


पीड़िता पत्नी महाराष्ट्र की रहने वाली है और पटना के कंकड़बाग इलाके में पति के साथ वो किराये के मकान में रहती थी. पत्नी ने बताया कि उसका पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. शादी के बाद वो जबरदस्ती उसे पार्टी में ले जाता था. पार्टी में पति उसे शराब पीने के लिए फोर्स करता था साथ ही जबरदस्ती अपने दोस्तों के साथ डांस करने को मजबूर करता था. पति की बात नहीं मानने पर वो उसे बुरी तरह से मारता-पीटता था. इसी बीच महिला प्रेग्नेंट हो गई, जिसके बाद पति ने अबॉर्शन कराने के लिए उस पर दबाव डाला. महिला ने पति की बात नहीं मानी और वो अपने मायके महाराष्ट्र चली गई. पत्नी को महाराष्ट्र छोड़कर पति फरार हो गया.


अब महिला को 6 महीने की बेटी है, जिसे लेकर वो दर-दर की ठोकरें खा रही है. महिला पति के खिलाफ कंकड़बाग थाने में जीरो FIR कराने के लिए भटक रही है. कंकड़बाग पुलिस महाराष्ट्र का मामला बताकर प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है. जिसके बाद SSP ऑफिस पहुंचकर महिला ने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.