ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

पैरोल खत्म.. जेल में वापसी से पहले भावुक हुए आनंद मोहन, परिवार को सरकार से राहत की उम्मीद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Nov 2022 09:17:17 PM IST

पैरोल खत्म.. जेल में वापसी से पहले भावुक हुए आनंद मोहन, परिवार को सरकार से राहत की उम्मीद

- फ़ोटो

PATNA : 15 दिनों का पैरोल खत्म होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन आज वापस जेल को लौट गए। इस दौरान पारिवारिक समारोह में उनकी मौजूदगी और राजनेताओं से मुलाकात चर्चा में बनी रही। आनंद मोहन की मुलाकात सालों बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी उनकी मुलाकात हुई और उन पुराने चेहरों से भी जिनसे कभी आनंद मोहन की अदावत चलती थी। जेल जाने से पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन आज बेहद भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने करीबी लोगों के बीच यह भी कहा कि मुझे न्यायालय पर हमेशा से पूरा भरोसा रहा। बच्चा–बच्चा जानता है कि मैं जिस गुनाह की सजा काट रहा हूं वह मैंने नहीं किया लेकिन कोर्ट से मुझे न्याय की उम्मीद है।


आनंद मोहन के समर्थक लंबे अरसे से आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार ने जानबूझकर आनंद मोहन को जेल से बाहर नहीं आने दिया। उम्र कैद की सजा पूरी करने के बावजूद आनंद मोहन अगर जेल में हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं वजह राजनीतिक है हालांकि इस बार आनंद मोहन की केमिस्ट्री जिस तरह सरकार में बैठे लोगों के साथ देखने को मिली है उसके बाद पूर्व सांसद के समर्थकों को भी उम्मीद जगी है। समर्थक मानते हैं कि आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का रास्ता साफ हो सकता है, सरकार इस दिशा में पहल कर सकती है।


हालांकि खुद आनंद मोहन अब पुराने दौर की बात नहीं करना चाहते। लालू यादव के साथ कभी उनका 36 का आंकड़ा हुआ करता था। आनंद मोहन यह तो कबूलते हैं कि लालू यादव से उनकी राजनीतिक लड़ाई रही लेकिन साथ ही साथ यह बताना नहीं भूलते कि अब उनका बेटा चेतन आनंद लालू की पार्टी से ही विधायक है।


आपको बताते हैं कि आनंद मोहन की रिहाई को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से मांग उठी है। एनडीए में शामिल घटक दल से लेकर महागठबंधन के अंदर से भी आवाज उठ रही है कि आनंद मोहन को अब जेल से रिहा होना चाहिए। देखना होगा कि बदले दौर की राजनीति में आनंद मोहन के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता बन पाता है या फिर इसमें अभी और ज्यादा वक्त लगता है लेकिन फिलहाल आनंद मोहन एक बार फिर जेल के अंदर हैं और पिछले 15 दिनों में जो वक्त उन्होंने परिवार और बिहार की राजनीति के साथ गुजारा है उसकी यादें वह अपने साथ लेकर गए हैं।