DELHI: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सदन में कई अहम बिलों पर चर्चा होगी। वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल पर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के प्रबल आसार हैं।
25 नवंबर से शीतकालीन सत्र की शुरूआत के बाद 26 नवंबर को संविधान की 75 वर्षगांठ पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है। इसके साथ ही वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।
वहीं कैबिनेट में मंजूरी के बाद एक देश-एक चुनाव से जुड़े बिल को भी शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है। इन दोनों बिलों के साथ साथ सरकार कई अन्य अहम बिल भी सदन में ला सकती है। वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल को लेकर दोनों ही सदनों में हंगामा होना तय माना जा रहा है।
पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार वक्फ (संसोधन) विधेयक 2024 को पारित कराएगी। उधर, गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कहा था कि सरकार इसपर काम कर रही है, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देगाऔर देश विकसित भारत के सपने को पार करने में और नई गति प्राप्त करेगा, समृद्धि प्राप्त करेगा।