1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Nov 2022 07:52:03 AM IST
- फ़ोटो
DESK: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक साथ चार लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो बहनें, उनके पिता और दादी शामिल हैं।
पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सभी लोग घर मे सो रहे थे। इसी दौरान चारों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें युवक ने एक बहन की कमरे में हत्या की। उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। जबकि दादी बिस्तर मृत पड़ी हुई है। वहीं बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पकड़े गये संदिग्ध आरोपी से भी अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या क्यूं कर दी गई।