परिणीति चोपड़ा की नई फिल्म का टीज़र हुआ आउट, खतरनाक लुक और जबरदस्त एक्टिंग की हो रही जमकर तारीफ

परिणीति चोपड़ा की नई फिल्म का टीज़र हुआ आउट, खतरनाक लुक और जबरदस्त एक्टिंग की हो रही जमकर तारीफ

PATNA :  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का टीजर रिलीज हो गया है जिसके बाद यह टीज़र फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग उनके लुक और एक्टिंग को लेकर खूब तारीफ़ कर रहे हैं. टीजर में परिणीति काफी अलग अवतार में नजर आ रही है और उनका लुक बेहद ही डरावना लग रहा है. 


आपको बतादें कि परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टीज़र में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के इस वीडियो को परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 



परिणीति चोपड़ा ने विडियो पोस्ट कर कैप्शन में इसके रिलीज़ डेट की भी घोषणा कि उन्होंने बताया की यह फिल्म 26 फरवीर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जिसके बाद फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है और यह 2015 में आई हॉलिवुड फिल्म का हिंदी रिमेक है. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पॉला हॉकिंस की नोवल का अडेप्टेशन है. फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है.


आपको बतादें कि परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. और वो जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आएँगी. जानकारी के अनुसार इस फिल्म में परिणीति के साथ रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा सायना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं.