PATNA : पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हाॅस्पिटल अपने यहां भर्ती कोविड-19 के मरीजों को प्रतिदिन सुबह वीडियो काॅल के जरिये उनके परिजनों से बातचीत कराया है. इस काॅल का सकारात्मक प्रभाव मरीजों पर पड़ता है. कोरोना होने के बाद भी प्रतिदिन अपने परिजनों से बातचीत कर वह प्रसन्न रहते हैं.
उन्हें यह नहीं लगता कि वह अज्ञातवास में हैं।.इससे मरीज पर सकारात्मक, शारीरिक और मानसिक असर पड़ता ह.। दूसरी ओर परिजन अपने मरीज का चेहरा देखकर और बातचीत कर उसके इलाज से वाकिफ हो पाते हैं.
हाॅस्पिटल के रिजनल डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने के पटना के जिलाधिकारी के आदेश के बाद हम लोगों ने आनन-फानन में कोरोना मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं की. हमारे हाॅस्पिटल के डाॅक्टर और नर्स उनकी सेवा में लगे हैं. उनके इलाज के लिए 30 बेड का इंतजाम है.
हम अपने डाॅक्टरों, नर्स तथा सभी कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए किट देते हैं तथा वार्ड में संक्रमण से बचाव का पूर्ण इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम लोगों ने सोचा कि अगर मरीजों को प्रतिदिन सुबह वीडियो काॅल के जरिये परिजनों से बात कराया जायेगा तो इसका शरीर के अलावा मनोवैज्ञानिक असर भी उन पर पड़ेगा. हमारे यहां भर्ती सभी मरीज बीमारी से पीड़ित रहने के बावजूद खुश रहते हैं. जहां तक खाने-पीने का सवाल है तो उन्हें पौष्टिक भोजन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे हाॅस्पिटल में मरीजों को सत प्रतिशत इलाज दिया जाता है.