पप्पू यादव को मधेपुरा की निचली अदालत से आज नहीं मिली राहत, अब सेशन कोर्ट में जमानत के लिए होगी अपील

पप्पू यादव को मधेपुरा की निचली अदालत से आज नहीं मिली राहत, अब सेशन कोर्ट में जमानत के लिए होगी अपील

PATNA : 32 साल पुराने मामले में जेल गए पूर्व सांसद पप्पू यादव को फिलहाल मधेपुरा की निचली अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. पप्पू यादव की तरफ से आज मधेपुरा के एसीजेएम की कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी. मधेपुरा के एसीजेएम अनूप कुमार सिंह ने पप्पू यादव को सेशन कोर्ट में अपील करने को कहा है.


आपको बता दें कि हाईकोर्ट की तरफ से बिहार में जिला स्तर पर कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया था. वर्चुअल मोड में केवल जरूरी मामलों के साथ-साथ दिल से जुड़े मामलों की सुनवाई निचली अदालत में आज से शुरू हो गई है जिसके बाद पप्पू यादव की तरफ से मधेपुरा की निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी. लेकिन एसीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर राहत नहीं दी है. 


पप्पू यादव के वकीलों की तरफ से फर्स्ट बिहार को जानकारी दी गई है कि अगले 1 से 2 दिन में आप मधेपुरा सेशन कोर्ट में पप्पू यादव की जमानत के लिए अर्जी लगाई जाएगी. वकीलों को उम्मीद है कि पप्पू यादव को न्याय मिलेगा और वर्षों पुराने इस मामले में कोर्ट जमानत दे सकती है.