किसानों के समर्थन में सब्जियों के साथ धरना, पप्पू यादव बोले.. किसान आतंकवादी नहीं हैं

किसानों के समर्थन में सब्जियों के साथ धरना, पप्पू यादव बोले.. किसान आतंकवादी नहीं हैं

PATNA : किसान आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी धरने पर बैठ रहे हैं उनकी जन अधिकार पार्टी की तरफ से पटना में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है आज पप्पू यादव जब धरने में शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला पप्पू यादव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को देश के आम लोगों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।उन्हें सिर्फ अंबानी और अडानी से मतलब है। आज हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ हैं लेकिन केंद्र सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय पप्पू यादव ने कही. वे बड़ी पहाड़ी, बाईपास, पटना में पार्टी के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थें. 


पप्पू यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गोभी, पालक जैसे सब्जियों, प्याज और धान के साथ प्रदर्शन किया। पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर, छात्र, गरीब, दलित और किसान विरोधी है. कल पंजाब के एक संत ने किसानों की बुरी स्थिति देखकर अपने आप को गोली मार ली. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कई और किसान दम तोड़ देंगे. सरकार ने किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है.


अनिश्चितकालीन धरना के बारे में जाप अध्यक्ष ने कहा कि अब हम या तो लड़ेंगे या मरेंगे. यह जंग हम बिहार के किसानों की आवाज बन कर जीतेंगे. जब तक ये काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक हमारे पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा रहेगा.