ब्रेकिंग न्यूज़

Terrorist Attack: आतंकियों का सीमेंट फैक्ट्री पर हमला, अल-कायदा के चुंगल में 3 भारतीय Bihar News: हिमाचल में बादल फटने से बिहार में तबाही? अगले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में होगी बेहिसाब वृद्धि Bihar News: आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई पॉक्सो मामले की जांच, कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट किया जारी INDvsENG: खत्म हुई कोहली की बादशाहत, एशिया के नए किंग बने शुभमन गिल; रचा इतिहास Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: केनरा बैंक ने वाका इलेवन को 11 रनों से हराया

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 18 Nov 2023 04:21:18 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: केनरा बैंक ने वाका इलेवन को 11 रनों से हराया

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को छठ पर्व पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किये। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का अंतिम दौर की प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में केनरा बैंक ने वाका इलेवन को 11 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह बनायी।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 अंतिम दौर का प्रतियोगिता दिनांक 19 - 20 नवंबर को छठ पर्व पूजा हेतु स्थगित रहेगी। पुनः दिनांक 21 नवंबर से प्रत्येक दिन तीन - तीन मैच खेले जाएंगे। दिनांक 23 नवंबर को आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


केनरा बैंक बनाम वाका इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। वाका इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केनरा बैंक निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रवि जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौंके की मदद से 64 रन, अमित कुमार पिंटू ने 29 गेंदों में 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 34 रन, मो निहाल अंसारी ने 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 गेंदों में 21 रनों की बेहतरीन पारी खेली।


वाका इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विद्यासागर, सूरज सुधांशु एवं शाहिद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 145 रनों का पीछा करते हुए वाका इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई।  केनरा बैंक ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। 


वाका की ओर बल्लेबाजी करते हुए परितोष बंटी ने 29 गेंदों में 5 छक्के व 5 चौके की मदद से 60 रन, सुरज ने 9 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 20 रन एवं दीपक कुमार ने 22 गेंदों में 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया। वही केनरा बैंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरज, अमित कुमार पिंटू एवं मो निहाल अंसारी ने 2-2 प्राप्त किया। मैच के अंपायर बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू, मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन थे।


21 नवंबर को प्रथम मैच:- 9:00 बजे पूर्वाह्न  बिहार पुलिस बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  द्वितीय मैच:- 11:00 बजे पूर्वाह्न ग्रीन पूर्णिया बनाम मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वही तीसरा मैच- 1:00 बजे इनकम टैक्स बनाम  अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन के साथ - साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमी मौजूद थे। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी फर्स्ट बिहार को दी।