Bihar Land Survey: कैसे होगा भूमि का सर्वे..? सर्वेक्षण वाली नौकरी छोड़कर भाग रहे अमीन... दो दिनों में पटना समेत अन्य जिलों के 50 सर्वेक्षण कर्मियों को मिला एनओसी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान...JDU विधायक आगे आए जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार munger crime news: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार jehanabad news: दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में PMCH रेफर siwan news: कपड़ा सुखाने गई लड़की को बंदर ने छत से दिया धक्का, इलाज के दौरान मौत ICC T20I Team 2024 : रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, बुमराह के साथ इन प्लेयर को भी मिली जगह विदेशी मेम को भाया MP का छोरा, युवक के हाथ से बना खाना खाकर दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, हिन्दू रिति-रिवाज से दोनों ने की शादी Corrupt Officers: जो पकड़े जा रहे वो 'भ्रष्ट' बाकी..? एक और DEO पर 'माल कमा' पटना से लेकर बाहर तक संपत्ति अर्जन की खूब हुई थी चर्चा, जानें... Bihar Crime: आधी रात मोबाइल पर फिल्म देख रही थी पत्नी, सुबह पति ने देखा कुछ ऐसा की मच गया हडकंप
18-Nov-2023 04:21 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को छठ पर्व पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किये। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का अंतिम दौर की प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में केनरा बैंक ने वाका इलेवन को 11 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह बनायी।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 अंतिम दौर का प्रतियोगिता दिनांक 19 - 20 नवंबर को छठ पर्व पूजा हेतु स्थगित रहेगी। पुनः दिनांक 21 नवंबर से प्रत्येक दिन तीन - तीन मैच खेले जाएंगे। दिनांक 23 नवंबर को आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
केनरा बैंक बनाम वाका इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। वाका इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केनरा बैंक निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रवि जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौंके की मदद से 64 रन, अमित कुमार पिंटू ने 29 गेंदों में 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 34 रन, मो निहाल अंसारी ने 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 गेंदों में 21 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वाका इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विद्यासागर, सूरज सुधांशु एवं शाहिद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 145 रनों का पीछा करते हुए वाका इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। केनरा बैंक ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया।
वाका की ओर बल्लेबाजी करते हुए परितोष बंटी ने 29 गेंदों में 5 छक्के व 5 चौके की मदद से 60 रन, सुरज ने 9 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 20 रन एवं दीपक कुमार ने 22 गेंदों में 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया। वही केनरा बैंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरज, अमित कुमार पिंटू एवं मो निहाल अंसारी ने 2-2 प्राप्त किया। मैच के अंपायर बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू, मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन थे।
21 नवंबर को प्रथम मैच:- 9:00 बजे पूर्वाह्न बिहार पुलिस बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। द्वितीय मैच:- 11:00 बजे पूर्वाह्न ग्रीन पूर्णिया बनाम मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वही तीसरा मैच- 1:00 बजे इनकम टैक्स बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन के साथ - साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमी मौजूद थे। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी फर्स्ट बिहार को दी।