ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया स्वागत; आज से शीतकालीन सत्र, पहले दिन विधायकों का होगा शपथ ग्रहण Sasaram road accident : अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान, शादी से लौट रहे युवक की रास्ते में मौत Bihar Assembly : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण और अध्‍यक्ष चुनाव तय; जानिए सदन में इस बार क्या-क्या होगा Bihar politics : विधानसभा सत्र के दौरान महागठबंधन में होगी बड़ी टूट! MGB के कई विधायकों का NDA से संपर्क में होने का दावा; मंत्री ने किया सब क्लियर Bihar road safety : बिहार में सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई, नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का फरमान जान लें Traffic Management : पटना में आज से गरजेगा बुलडोजर: गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ तक 9 प्रमुख इलाकों से होगा अतिक्रमण उन्मूलन, DM ने बनाई 9 टीमें" PMC Hospital news : पीएमसीएच गार्डों ने कार चालक को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; मामले की जांच में जुटी पुलिस MLA Oath Ceremony : कौन होता है प्रोटेम स्पीकर? नए विधायकों को शपथ दिलवाने की जिम्मेदारी क्यों दी जाती है; बिहार विधानसभा सत्र से पहले आप भी जान लें इस सवाल का जवाब Bihar encounter : बिहार में सम्राट का एक्शन शुरू ! सुबह -सुबह इस जगह हुआ एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मारी गोली Bihar Assembly Winter Session 2025 : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ-ग्रहण और डिजिटल सदन की शुरुआत

Panorama sports season 7: शतरंज अंडर-7 प्रतियोगिता में कियारा गोलछा और टेबल टेनिस ओपन टू आल में DAV के मुकुंद राज बने चैम्पियन

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 06 Oct 2024 04:51:24 PM IST

Panorama sports season 7:  शतरंज अंडर-7 प्रतियोगिता में कियारा गोलछा और टेबल टेनिस ओपन टू आल में DAV के मुकुंद राज बने चैम्पियन

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 का द्वितीय चरण का समापन आज शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के साथ हो गया। द्वितीय चरण के समापन समारोह से पूर्व टेबल टेनिस के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजन आनंद एवं खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ता अनंत भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत शुभारंभ किया।


टेबल टेनिस के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजन आनंद ने कहा कि खिलाड़ियों उपस्थित देख हमें काफी अच्छा लग रहा है। अब हम सभी लोग खिलाड़ियों को और अधिक बढ़ेंगे। ताकि खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला व राज्य स्तर पर पूर्णिया का नाम रोशन करेंगे। खेल प्रेमी व खिलाड़ियों के अभिभावक सह समाजिक कार्यकर्ता अनंत भारती ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को लाख रुपया खर्च कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है। हम सभी इनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि हमेशा स्वस्थ रहें दीर्घायु रहे।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि दिनांक 07/10/2024 को वॉलीबॉल अंडर -17 प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दिनांक 08/10/2024 से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में तृतीय चरण का कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शिवांश, कियारा, प्रांशु, प्रतीक्षा राज, अंकित, याहवी, माधव,तरासा, संजीव, रोशनी ने पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 शतरंज प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा बालक एवं बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। 


मैच परिणाम:-

==============

प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान लाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।

अंडर- 7

बालक वर्ग में :-

1.शिवांश धैर्य- प्रथम स्थान 

2.अधरव सिंह -द्वितीय स्थान

3.आर्यन कुमार-तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग :-

============

1.कियारा गोलछा -प्रथम स्थान 

2. नाव्या -द्वितीय स्थान

3. शानवी अग्रवाल -तृतीय स्थान 


अंडर 9

बालक वर्ग :-

1. प्रांशु सिंह-प्रथम स्थान 

2. मनीत अग्रवाल -द्वितीय स्थान 

3. अर्णव आर्या-तृतीय  स्थान


बालिका वर्ग :-

1. प्रतीक्षा राज -प्रथम स्थान 

2. लिसा साह-द्वितीय स्थान 

3. राधा रानी -तृतीय स्थान 


अंडर -11

बालक वर्ग :- 

1. अंकित कुमार तिवारी प्रथम स्थान 

2. कमलनाथ दर्शन द्वितीय स्थान 

3. शरद बियानी तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग :-

1.याहवी गोलछा प्रथम स्थान 

2.चंचल कुमारी द्वितीय स्थान 

3.चारवी बैधनाथ तृतीय स्थान 


अंडर -17

बालक वर्ग में:-

1. माधव कुमार यशवंत प्रथम स्थान 

2. मानव कुमार द्वितीय स्थान

3. शिवम मिश्रा तृतीय स्थान


बालिका वर्ग :-

1. तराशा कुमारी प्रथम स्थान 

2. श्वेता कुमारी द्वितीय स्थान 

3. सानिया परवीन तृतीय स्थान


ओपन टू ऑल

बालक वर्ग में:-

1. संजीव कुमार प्रथम स्थान 

2. शुभम कुमार द्वितीय स्थान 

3. सौरभ दास तृतीय स्थान 


बालिका वर्ग में:-

1.रोशनी कुमारी प्रथम स्थान 

2.सुप्रिया कुमारी द्वितीय स्थान 

3.आंचल मिश्रा तृतीय स्थान

टेबल टेनिस प्रतियोगिता:-


अंडर -17 बालिका वर्ग में:-

================

डी ए भी स्कूल के समीक्षा आनंद ने डी ए भी स्कूल दिव्या नयन को 3-1 हराकर चैंपियन बनी।

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में:-

रौशनी कुमारी ने समीक्षा आनंद को 3-0 से हराया 

ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में:-

डी ए भी स्कूल के मुकुंद राज ने हर्ष कुमार को 3-1 से हराया।

इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, शतरंज आर्बिटर मो निरोज खान, अमृत साजन, मिहिर कुमार पाठक, सलोनी गोलछा, खुशी कुमारी, भावना कुमारी, मोहम्मद जहीद , निभा कुमारी, अराधना सिंह,  मिथिलेश राय, मो एजाज अहमद, रितु राज, मो नैय्यर अली, मंजर मोहशिम, पुनीत सिंह, अभिषेक कुमार, अभिनव, विकास कुमार, उत्कर्ष, अभिनव, शुभम , हर्ष, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे।