Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 30 Oct 2024 06:12:41 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के छठे चरण का फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण के फुटबॉल के तीसरे दिन के आयोजन मे कुल 6 मैच खेले गये। जिसमें ओपन टु ऑल आयु वर्ग के भी मैच सम्मिलित थे। दोनों आयु वर्ग मे भाग ले रहें फुटबॉल की टीमो ने अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।
पनोरमा ग्रुप के तत्वाधान मे आयोजित हों रही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल के मैदान पर खेल के प्रति अनुशासन और खेल मे जोश और जूनून के समागाम का नजारा अद्भुत हैँ। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेलो का हमारे जीवन पर बहुत हीं सकारात्मक प्रभाव होता हैं। हम खेलो के माध्यम से एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। अगर अपने जीवन मे एकता और अनुशासन के साथ चलें तो तरक्की करने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने खिलाड़ियों से दीपावली पर्व के उत्साह को अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से मनाते हुए बेहतर समाज के निर्माण की सलाह भी दी।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज का आकर्षण अंडर -17 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला रहा, जो सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम बनाम सेंट मोसेस स्कूल के बीच खेला गया और निर्धारित समय मे किसी भी टीम के गोल नहीं बनाने के वजह से निर्णायक मंडल ने ट्रायब्रेकर से फैसला करने का निर्णय लिया। जिसमे कड़े संघर्ष के उपरांत सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने सेंट मोसेस स्कूल को 5-4 के अंतर से हराकर अंडर-17 बालक वर्ग फाइनल के जीत का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
मैच परिणाम:-
==========
बालक वर्ग अंडर -17 फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफइनल मैच सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल बनाम माउंट जोन स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे जिसमे सेंट पीटर्स के खिलाडी जर्सी नंबर 17 रोहन टूद्दू एवं जर्सी नंबर 2 मनीष टूद्दू के गोल की बदौलत सेंट पीटर्स स्कूल की टीम ने सेमीफइनल मैच को जीतकर फाइनल मैच मे अपना स्थान पक्का किया था।
दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला सेंट मोसेस की भिड़ंत उर्स लाइन स्कूल से हुईं। जिसमे सेंट मोसेस के खिलाडी कमल हंसदा के दो गोल एवं मुंशी किस्कू के एक गोल की मदद से उर्स लाइन कोन्वेंट स्कूल को हराकर अपना स्थान फाइनल मे पक्का किया। आज हीं बालक ओपन टू ऑल के प्रतियोगिता का भी पहला मैच कसबा फुटबॉल क्लब बनाम आदिवासी यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया खेला। जिसमें आदिवासी यूनाइटेड टीम के खिलाडी शिवलाल, बिरजू और संदीप के एक-एक गोल की मदद से 3-0 की जीत दर्ज की।
मैचों में निर्णायक मंडल के सदस्य सह सचिव अजीत सिंह, रामसेवक रमन, रजनीश कुमार, हर्षित आनंद, अभिषेक मिश्रा, रोबिन सोरेन थे। स्वाति वैश्यंत्री, सिस्टर बंदिता, मिथिलेश राय, खेल प्रशिक्षक मोहम्मद नैय्यर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, मो मंजर मोहसिन, प्रशिक्षक विकास कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय कर राष्ट्रीय गान कर विधिवत रूप उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारियों के द्वारा नियमानुसार सख्त अनुशासन मे आज के खेलों का निर्णय लिया गया। अंडर -17 आयु वर्ग से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को तकनीकी पदाधिकारियों ने नियमानुसार खेलने से रोक दिया। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहसिन, बिमल मुकेश, विकास कुमार, अमृत साजन, हरीश कुमार, मनीष कुमार झा, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, भावना कुमारी, मो मासूम सत्यम, शिवम, प्रियरंजन, रेणु कुमारी, काजल कुमारी आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे।



