PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के छठे चरण का फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आज समाप्त हों गया है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण के फुटबॉल खेल के अंतिम दिन के आयोजन मे आज दोनों सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये जिसमें भाग ले रही अंतिम चार टीम क्रमशः आदिवासी यूनाइटेड क्लब पूर्णिया, बॉयज इलेवन पूर्णिया, मरियम स्पोर्ट्स क्लब पूर्णिया, एवं एथलेटिक क्लब पूर्णिया की फुटबॉल की टीमो के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
पनोरमा ग्रुप के तत्वाधान मे आयोजित हों रही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल के मैदान पर जोश और जनून, जीत की प्रबल इच्छाशक्ति और अंतिम क्षण तक मैदान पर डटे रहने के हुनर के साथ खेल के प्रति अनुशासन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फुटबॉल प्रतियोगिता के खेल के अंतिम दिन फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों, निर्णायक मंडल, सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद प्रेषित करते कहा कि पूर्णिया अपने फुटबॉल के बनाये हुए विरासत से आज दूर होता जा रहा है। ये वही पूर्णिया है जिसने कभी अब्दुल समद, अब्दुल हमीद जैसे अंतराष्ट्रीय खिलाडी तो माणिक चंद्र डे, नेपु दा, मो शोयब, बीएन गांगुली जैसे सरिखे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया था।
उन्होंने आज खेलो से दूर होती युवा पीढ़ी को अपने अतीत से सबक लेते हुए उनके बनाये हुए राह पर चलना होगा जिससे पूर्णिया का फुटबॉल मे अर्जित गौरव पुनः वापस आ सके। संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप फुटबॉल के गौरवशाली इतिहास को पुनः वापस दिलाने के प्रति दृढसंकल्प हैं और इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए पनोरमा स्पोर्ट्स मे फुटबॉल को शामिल किया गया था, जिसका प्रतिफल आने वाले समय मे दिखेगा। उन्होंने फाइनल में विजयी टीम आदिवासी यूनाइटेड एवं उपविजेता टीम एथलेटिक क्लब पूर्णिया की पूरी टीम को बधाई देते हुए 22 नवंबर को रात्रि भोजन पर आमंत्रित भी किया है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य हरिओम झा ने आयोजित खेलो के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के ओपन टू ऑल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आदिवासी यूनाइटेड क्लब पूर्णिया ने एथलेटिक्स क्लब पूर्णिया को 2-0 से हराकर फाइनल को जीत कर विजयश्री अपने नाम किया एवं इस प्रकार पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे फुटबॉल के प्रतियोगिता का भी समापन हों गया जो आयोजन समिति के सभी सदस्यों के सार्थक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि अब आज से पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे क्रिकेट का महाकुम्भ शुरू होगा। अत्याधिक टीम भाग लेने जा रही हैँ जिनके बीच क्रिकेट खेल का स्वस्थ एवं स्वक्ष तथा उत्साह से परिपूर्ण आयोजन होना है।
मैच परिणाम:-
==========
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे फुटबॉल बालक वर्ग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जिला स्कूल मैदान आज खेले गये। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला आदिवासी यूनाइटेड क्लब का मुकाबला बॉयज इलेवन पूर्णिया से हुआ। दोनों हीं टीमों के बीच हुए इस कांटेदार मुकाबले मे निर्धारित समय तक दोनों हीं टीम के तरफ से 1-1 का स्कोर रहा। जिसकी वजह से निर्णायक मंडल को ट्रायब्रेकर का सहारा लेना और ट्रायब्रेकर मे आदिवासी यूनाइटेड क्लब पूर्णिया ने बॉयज इलेवन पूर्णिया के ऊपर 3-2 से जीत दर्ज कर ली वंही खेले गये।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मरियम फुटबॉल क्लब बनाम एथलेटिक्स क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमे एथलेटिक् क्लब पूर्णिया ने 1-0 से मरियम क्लब पूर्णिया को हराकर फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया। दिन के दूसरे सत्र मे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में बालक फुटबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ।
आदिवासी यूनाइटेड क्लब पूर्णिया बनाम एथलेटिक क्लब पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमे आदिवासी यूनाइटेड क्लब के जर्सी नंबर 12 राहुल कुमार और जर्सी नंबर 7 शिवलाल टूद्दू के किए गये 1-1 शानदार गोल की बदौलत आदिवासी यूनाइटेड क्लब ने एथलेटिक्स क्लब पूर्णिया को 2-0 से हराकर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे फुटबॉल प्रतियोगिता की जीत का ख़िताब अपने नाम कर लिया। फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के अंतिम दिन आज खेले गये सभी मैचों मे निर्णायक मंडल के सदस्य सीनियर रेफरी रामसेवक रमन, रजनीश कुमार, हर्षित आनंद, अभिषेक मिश्रा, रोबिन सोरेन एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहसिन, बिमल मुकेश, अमृत साजन, हरीश कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, मो मासूम, सत्यम, शिवम, प्रियरंजन, आदि सक्रिय रहें जबकी कार्यक्रम की उद्घोषणा विकास कुमार कर रहे थे।