ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला, विजेता टीम को संजीव मिश्रा ने दी बधाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Oct 2023 05:09:55 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला, विजेता टीम को संजीव मिश्रा ने दी बधाई

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का खेल जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में हुआ। फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला से पूर्व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को खुद नास्ता, पानी अपने हाथ से दिया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, प्रमोद पंसारी एवं स्वेता पंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और राष्ट्रगान गाकर विधिवत फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला की शुरुआत की। 


फुटबॉल ओपन टू ऑल का चैंपियन बीएसटीएफसी कसबा बना। फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग का विजेता यूटी हाई स्कूल काझा बना। सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल उपविजेता बना। बीएसटीसीएफसी कसबा ने मां दुर्गा बड़हरा को 2-1 फुटबॉल हराकर ओपन टू ऑल का चैंपियन बना।


पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि खेलों में हार-जीत लगी रहती है। खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलें है इसे हम सभी काफी प्रभावित हैं। अनुशासन ही कोई भी खेल को महान बनाता है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों विभिन्न खेलों के माध्यम से भाग ले रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। 


पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 6 में भाग ले रहे हैं यह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खेल प्रेमियों को शुक्रिया एवं बहुत -बहुत हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।


क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता कल दिनांक 19/10/2023 से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में शुभारंभ। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण हुआ। फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मुकाबला ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में मां दुर्गा बड़हरा बनाम बी एस टी एफ सी कसबा के बीच मुकाबला खेला गया। बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बी एस टी एफ सी कसबा ने 2-1 से मां दुर्गा बड़हरा को हराकर फुटबॉल ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का चैंपियन बना।


फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में यू टी एच एस काझा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराकर चैंपियन बना। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,शतरंज,टेबल टेनिस,शतरंज फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी खेल प्रशिक्षक,खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों को शुक्रिया। जिनके प्रयास से प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो पा रहा है। 


19/10/2023 को सुबह 9:00 बजे से खेले जाने वाले मुकाबला।

  क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग में :-

1. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम उसलआईन कान्वेंट स्कूल 

2. माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा बनाम सेंट मोसेस स्कूल

3. एचीवर एकादमी बनाम हरिओम स्पोर्ट्स

4. ब्रेनी यूनिवर्स बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

 फुटबॉल महाकुंभ में रेफरी की भूमिका अजीत सिंह, रजनीश पाण्डेय, रामसेवक रमण, अभिषेक मिश्रा, राजेश मुर्मू, हर्षित आनंद एवं रजनीश कुमार ने निभाई। फुटबॉल महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, स्वाति वैश्यंत्री, प्रमोद पंसारी, स्वेता पंसारी, मिथिलेश राय, लक्ष्मी प्रसाद यादव, हरिओम झा, मो. नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी ,बिमल मुकेश, कुंदन कुमार सिंह, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के सदस्य हरिओम झा ने दी।