भाभी से कराना चाहता था सेक्स रैकेट का धंधा, मना करने पर देवर ने चाकू मारकर कर दी हत्या

भाभी से कराना चाहता था सेक्स रैकेट का धंधा, मना करने पर देवर ने चाकू मारकर कर दी हत्या

DESK: देवर भाभी से सेक्स रैकेट का धंधा करना चाहता था, लेकिन इसको लेकर वह तैयार नहीं थी. गुस्से में देवर ने भाभी की हत्या कर दी. यह घटना पानीपत के फतेहपुरी चौक की है. 

चाकू मारकर की हत्या

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आरोपी देवर घटना को अंजाम दे रहा था वह चौक था. वह चौक पर  ही अपनी भाभी पर चाकू से कई बार हमला किया, लेकिन डर से किसी ने महिला को बचाया तक नहीं. सभी मौजूद लोग चुपचाप तमाश दे रहे थे. जिसके बाद घायल कविता की मौत हो गई. 

ससुराल के सभी लोग यही करते है काम

आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे पति लड़की सप्लाई का काम करते हैं. वह अपनी भाभी को भी इस धंधे में शामिल होने के लिए बोल रहे थे लेकिन वह इसको लेकर तैयार नहीं थी. इसका वह विरोध करती थी. ससुराल के लोग यही धंधा करते हैं. जिसका मैं और कविता विरोध करती थी. दोनों अलग जगह पर किराया का घर लेकर रहने लगी. लेकिन इसके बाद भी वह इस धंधे में शामिल होने के लिए दवाब देता था. घटना के दिन भी विरोध करने पर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.