पानी पर रामविलास पासवान और केजरीवाल में घमासान, पासवान ने कहा- मुझे गाली देने के बजाए साफ पानी की व्यवस्था करें केजरीवाल

पानी पर रामविलास पासवान और केजरीवाल में घमासान, पासवान ने कहा- मुझे गाली देने के बजाए साफ पानी की व्यवस्था करें केजरीवाल

DELHI: राजधानी दिल्ली में दूषित पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल में तनातनी देखने को मिली है. पानी के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस मसले पर रामविलास पासवान ने केजरीवाल पर निशाना साधा है.  


रामविलास पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुझे गाली देने की बजाए दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रामविलास पासवान पर दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था साथ ही आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा भी मांगा था.


रामविलास पासवान ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा है कि 'अरविंद केजरीवाल जी मुझे गाली देने के बजाए दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें.' रामविलास पासवान ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों का जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं सिर्फ अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दूंगा. बाकि आम आदमी पार्टी के नेता क्या बोलते हैं, उस पर मैं ध्यान नहीं देता हूं.' आपको बता दें कि देश की राजधानी में पीने के पानी के मसले को लेकर राजनीति गरमा गई है. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की जांच में दिल्ली में 11 जगहों से लिए गए नमूने फेल होने के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच घमासान मचा है.