पंचायत चुनाव पर सस्पेंस जारी, ईवीएम पर आज भी दिल्ली में होगी बैठक

पंचायत चुनाव पर सस्पेंस जारी, ईवीएम पर आज भी दिल्ली में होगी बैठक

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। राज्य में पंचायत चुनाव कब होंगे इसको लेकर फैसला ईवीएम पर एनओसी मिलने के बाद ही होना है लेकिन ईवीएम को लेकर राज्य और भारत निर्वाचन आयोग के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है। बुधवार को दोनों आयोगों के बीच दिल्ली में मैराथन बैठक चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आज एक बार फिर दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच वार्ता का दौर जारी रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने फैसला होने तक पटना वापस आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 


बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक को सकारात्मक बताया जा रहा है। दोनों आयोगों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि ईवीएम से बिहार में चुनाव कराए जाएं, साथ ही साथ आपसी गतिरोध खत्म करने को लेकर भी दोनों आयोगों की राय एक है। दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच बुधवार को 11 बजे दिल्ली में बैठक शुरू हुई जो तकरीबन 2 घंटे तक चली। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है। चुनाव में मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर हमने भारत निर्वाचन आयोग के सामने अपने सभी पक्षों को रखा है। 


दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि आज एक बार फिर से वार्ता जारी रखी जाए। राज्य निर्वाचन आयोग को देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से उम्मीदें हैं। निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को मल्टी पोस्ट ईवीएम की खरीद को लेकर एनओसी नहीं जारी किया गया था लेकिन नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा से राज्य निर्वाचन आयोग को उम्मीद है। माना जा रहा है कि आज होने वाली बातचीत में कोई अंतिम फैसला हो जाएगा।