पंचतत्व में विलीन हो गए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार में नहीं आई बेटी रिद्धिमा कपूर

पंचतत्व में विलीन हो गए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार में नहीं आई बेटी रिद्धिमा कपूर

MUMBAI: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए है. बेटे रणवीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर को नम आखों से मुखागिन देते हुए अंतिम संस्कार की सारी  प्रक्रिया पूरी की है.

बता दें ऋषि कपूर का मुंबई के चंदनवाड़ी शमशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस जैसी बीमारी में सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कम लोग इस अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. ऋषि कपूर की बेटी पंचतत्व में विलीन हो गए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार में नहीं आई बेटी रिद्धिमा कपूर भी लॉकडाउन की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई है. 


दरअसल, लम्बे समय से ऋषि कपूर का स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था जिस कारण से वो विदेश में अपना इलाज करवा रहे थे. जिसके बाद वो स्वस्थ्य होकर इंडिया वापिस आ गए थे. लेकिन  कल रात तबीयत खराब होने के बाद उनको एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनका  निधन हो गया है कपूर परिवार का कहना है की उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 67 साल के ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे.