पंचायत चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी ने थानेदारों को दी सख्त हिदायत

पंचायत चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी ने थानेदारों को दी सख्त हिदायत

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य चुनाव आयोग ने राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए पंचायती राज विभाग को प्रस्तावित कार्यक्रम की सिफारिश भी कर दी है. राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद पंचायती राज संस्थानों के लगभग 2.59 लाख प्रतिनिधियों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने कमर कस ली है. रविवार को हुए क्राइम मीटिंग में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जिले के थानेदारों और अन्य सीनियर अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश दिया.


क्राइम मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि "सावन का महीना चल रहा है. 19 तारीख को मुहर्रम भी है. साथ ही पंचायत चुनाव की भी शुरुआत होने जा रही है. इन तमाम चीजों को लेकर पुलिस की रणनीति पर चर्चा की गई. इन सारी चीजों को लेकर स्थितियां थोड़ी गंभीर हो जाएंगी, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई कि किस तरीके से काम करना है."


एसएसपी ने आगे कहा कि "इधर कुछ मर्डर की घटनाएं हुई हैं. जिसमें से कुछ का पता चला है. हालांकि कुछ गिरफ्तारियां अभी बाकी हैं. चौक थाना मर्डर केस और परसा बाजार वाले मर्डर केस में पुलिस लाइन पर है. बस गिरफ्तारियां बाकी है. बहादुरपुर हॉस्टल वाले केस में अपराधी का नाम सामने आ चुका है, उसे भी पुलिस जल्द ही अरेस्ट कर लेगी.बिहटा थाना अंतगर्त दवा व्यवसायी को गोली मारने वाली घटना को लेकर अभी छानबीन जारी है."


उपेंद्र शर्मा ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पटना पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस सभी मामलों को गंभीरता से लेती है. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि पंचायत चुनाव कितना मुश्किल होता है. इस चुनाव में कितना खींचतान और संघर्ष होता है. इन सारी चुनौतियों को लेकर क्राइम मीटिंग एक ख़ास रणनीति तैयार की गई कि आखिरकार चुनाव के दौरान जमीन पर कैसे काम करना है."