पंचायत चुनाव के लिए आगे बढ़ी बात, राज्य आयोग ने केंद्र से मांगे 7-8 लाख EVM

पंचायत चुनाव के लिए आगे बढ़ी बात, राज्य आयोग ने केंद्र से मांगे 7-8 लाख EVM

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को 7-8 लाख ईवीएम की आवश्यकता होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रख दी है. गुरुवार को हुई दोनों आयोगों के बीच बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग ने सिंगल पोस्ट ईवीएम की मांग रख दी है. 


हालांकि बुधवार की बैठक में ही इस बात पर लगभग सहमति बन गई थी कि बिहार में सिंगल पोस्ट ईवीएम से मतदान कराए जाएंगे लेकिन गुरुवार को बातचीत आगे बढ़ी और इस पर चर्चा हुई कि सिंगल पोस्ट ईवीएम कहां से उपलब्ध होगी ताकि बिहार में समय पर चुनाव हो सके.


ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कम से कम 20 से 25 दिनों का वक्त लग सकता है. इधर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि 7 से 8 लाख ईवीएम उपलब्ध हो जाते हैं तो चुनाव कराने में समय कम लगेगा लेकिन तब मामला इस पर निर्भर करता है कि उन्हें कितने EVM उपलब्ध कराये जाएंगे.