Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Oct 2024 07:22:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र के एक घर में बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना उस जगह पर हुई है जहां से पाटलिपुत्र थाने की दूरी महज 100 मीटर है। यह घटना नेहरू नगर के सुजाता निवास का बताया जा रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी है।
वहीं, घटना के बाद सुजाता निवास से खून से सना 80 वर्षीय नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और 75 वर्षीय सुजाता श्रीवास्तव का शव मिला। यह वारदात पाटलिपुत्र थानांतर्गत नेहरूनगर रोड नंबर दो में जानकी अपार्टमेंट के सामने मकान संख्या 62 सुजाता निवास में हुई। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को घर में शव होने की खबर मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि सुजाता का शव किचेन जबकि उनके पति एनके श्रीवास्तव की लाश बेडरूम में पड़ी है। हालांकि, अभी मर्डर की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं,पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। घर में कपल का शव मिलने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। इस घटना को लेकर सिटी एसपी मध्य स्विटी सेहरावत ने बताया कि यह लूटपाट की घटना नहीं लग रही है। दिन में 12.30 बजे से एक बजे के बीच दंपति के बीच झगड़ा हो रहा था। लोगों ने शोर-शराबा सुना है। महिला का शव किचन और पुरुष का शव किचन से सटे बेडरूम में मिला है। फुट प्रिंट भी किचन और बेडरूम के बीच ही मिले हैं। किचन से खून लगा हुआ कुछ सामान मिला है। घर से लूटपाट से साक्ष्य अब तक नहीं मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दंपती के बेटे नितिन ने मंगलवार को कई बार अपने माता-पिता को कॉल किया। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो उसने जानकी अपार्टमेंट के गार्ड रामप्यारे यादव को फ्लैट में जाकर देखने को कहा। गार्ड शाम के साढ़े सात बजे जब वहां गया तो फ्लैट का दरवाजा बंद नहीं था। अंदर जाने पर उसने देखा कि नागेंद्र का शव आधा बेड और कुछ हिस्सा नीचे की ओर है, जबकि उनकी पत्नी का शव रसोई में था। इसके बाद उसने नितिन और अन्य लोगों को खबर दी।
इधर, ऐसी चर्चा है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या लूटपाट के इरादे से स्मैकियर्स ने की है। नेहरू नगर में जिस जगह पर दंपति का घर है वहीं पास में स्मैकियर्स का अड्डा है। आसपास के कई अन्य लोग भी इन स्मैकियर्स से परेशान हैं। एक सप्ताह पहले तीन-चार स्मैकियर्स चोरी के इरादे से गणेश जानकी अपार्टमेंट में घुस आए थे। हालांकि,गार्ड की सजकता से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाए और भाग गए। हाल के ही दिनों में स्मैकियर्स उस इलाकों में मोबाइल छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल के पास का सीसीटीवी खंगालने का दावा कर रही है। हालांकि सुजाता निवास और गणेश जानकी अपार्टमेंट में कैमरा नहीं लगा है पुलिस आसपास कैमरा तलाश रही है इसके अलावा पुलिस सुजाता निवास में रहने वाले किरायेदारों से भी पूछताछ कर रही है।