पालीगंज विधायक संदीप सौरभ का FB अकाउंट हैक, हैकर्स ने शेयर की ISIS की तस्वीरें

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ का FB अकाउंट हैक, हैकर्स ने शेयर की ISIS की तस्वीरें

DESK: देश में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पालीगंज से सीपीआई-एमएल विधायक संदीप सौरभ से जुड़ा है। उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर ना सिर्फ छेड़छाड़ किया गया बल्कि आतंकी संगठन ISIS की कई फोटो को भी अपलोड कर दिया गया। विधायक संदीप सौरव की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गयी है। संदीप सौरव 2020 विस चुनाव में पटना की पालीगंज सीट से विधायक बने। 


फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद विधायक संदीप सौरभ ने मनेर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की अपील की है।

     

देश में साइबर क्राइम का मामला तेजी से बढ़ रहा है। एक ओर जहां हैकर्स अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं वही किसी की आईडी हैक कर लोगों को परेशानी में डालने का काम कर रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई इन साइबर क्रिमिनल की चपेट में आ रहे हैं। हैकर्स ने तो अब नेताओं को भी नहीं छोड़ा। उन्हें भी अपने लपेटे में ले रहे हैं। ऐसा की एक मामला पालीगंज में सामने आया है। जहां हैकरों ने पालीगंज के नवनिर्वाचित विधायक संदीप सौरभ के फेसबुक अकाउंट को ही हैक कर लिया और उसमें आतंकी संगठन आईएसआईएस की कई फोटो को अपलोड कर दिया।  


सीपीआई-एमएल पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सीपीआई एमएल संदीप सौरभ का फेसबुक पेज हैक किया गया है। फेसबुक अकाउंट में डाले गये फोटो को भी वे डिलीट नहीं कर पा रहे हैं। पालीगंज से नवनिर्वाचित विधायक संदीप सौरभ जेएनयू छात्र संघ में 2013-14 में जनरल सेक्रेटरी रह चुके है। सोशल मीडिया पर संदीप सौरव एक्टिव रहते हैं। वे जेएनयू के छात्र भी रह चुके हैं। 


2015 में पालीगंज सीट आरजेडी ने जीती थी। इस बार वामदल भी महागठबंधन का हिस्सा थे इसलिए यह सीट सीपीआई-एमएल को मिल गई। संदीप सौरभ को यहां चुनाव जीतने में कोई कठिनाई नहीं हुई। वे 15 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे। उनके फेसबुक अकाउंट को हैकरों ने हैक कर विधायक संदीप सौरभ की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। विधायक संदीप सौरभ ने मनेर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की अपील की है।