PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर पलायन पर बयान देकर फंस गए हैं. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने उनके बयान पर पलवार किया हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील मोदी तो खुद बिहार के रहने वाले नहीं हैं. वह तो खुद बाहरी हैं. ऐसे में वह बिहार के गरीबों का दर्द कैसे जानेंगे.
पिछले दरवाजे से जाते हैं सदन
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील मोदी चुनाव लड़ने से डरते हैं. अगर वह चुनाव लड़ते और जनता के बीच जाते तो वह गरीबों का हाल जानते. वह पिछले दरवाजे से सदन में जाते हैं और राजनीति करते हैं. ऐसे में उनके कुछ उम्मीद करना ठीक नहीं है.
लालच में बोल रहे मांझी
भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन के साथ रहे जीतन राम मांझी पर पलटवार किया है और कहा कि वह महागठबंधन छोड़कर एनडीए में गए हैं. उनको सीएम नीतीश कुमार ने पद का लालच दिया है. यही कारण है कि वह फालतू की बातें रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर बोल रहे हैं और लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं. वह तो बिहार के सीएम रह चुके हैं. ऐसे में उनकों इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है. बता दें कि सुशील मोदी ने कहा था कि लोग शौक से पलायन करते हैं. बाहर काम करने पर बिहारियो को आनंद आता है. इस पर ही आरजेडी ने निशाना साधा है.