ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल मधुबनी में बस और नींबू लदे ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी

पाला नहीं बदलें अब्दुल बारी सिद्दीकी : RJD ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव में भीतरघात का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Dec 2020 06:02:13 PM IST

पाला नहीं बदलें अब्दुल बारी सिद्दीकी : RJD ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव में भीतरघात का आरोप

- फ़ोटो

PATNA : अपने दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को पाला बदलने से रोकने के लिए आरजेडी ने कार्रवाई की है. आरजेडी ने अपने दरभंगा जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. रामनरेश यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सिद्दीकी को हरवाने की बात कर रहे थे. चर्चा ये है कि खुद लालू प्रसाद यादव ने सिद्दीकी को मनाने की पहल की थी, इसके बाद कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के पाला बदलने की चर्चा आम थी.


दरअसल आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी विधानसभा चुनाव में केवटी से हार गये थे. सिद्दीकी और उनके समर्थकों का आरोप था कि पार्टी के जिलाध्यक्ष ने ही उन्हें हराने की साजिश रची थी. जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव का ऑडियो क्लीप भी उनके पास था जिसमें वे सिद्दीकी को हराने की बात कर रहे हैं. ऑडियो में उन्हें बोलते हुए सुना गया कि सिद्दीकी को चुनाव में हरा देना है. चुनाव में हार के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी नाराज चल रहे थे.


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया पत्र
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निदेशानुसार और राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा के जिला उपाध्यक्ष फुजैल अंसारी की अनुशंसा के आलोक में बिहार विधानसभा 2020 में महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण दरभंगा जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव को पद और प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. चर्चा ये है कि सिद्दीकी न तेजस्वी यादव से बात कर रहे थे और ना ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से. इसके बाद खुद लालू प्रसाद यादव ने पहल की और तब जिलाध्यक्ष को पार्टी से निकाला गया. हालांकि वायरल ऑडियो पर हंगामा मचने के बाद राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि यह फर्जी ऑडियो है और इसमें उनकी आवाज नहीं है.


गौरतलब है कि सियासी गलियारे में सिद्दीकी के पाला बदलने की चर्चा आम थी. खबर ये आ रही थी कि सिद्दीकी को जेडीयू ने मंत्री बनाने का ऑफर दिया है. मीडिया ने इस बाबत उनके पूछा तो सिद्दीकी ने कुछ भी बोलने से ही इंकार कर दिया था. इससे चर्चाओं को और बल मिला था.