बदले हुए नीतीश के पास पाला बदलकर नहीं जाएंगे कुशवाहा, चाहे जो भी मिले महागठबंधन में ही रहेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 12:48:19 PM IST

बदले हुए नीतीश के पास पाला बदलकर नहीं जाएंगे कुशवाहा, चाहे जो भी मिले महागठबंधन में ही रहेंगे

- फ़ोटो

PATNA: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले ही बातचीत आगे नहीं पढ़ पा रही हो लेकिन नीतीश कुमार के विरोध में राजनीति करने वाले उपेंद्र कुशवाहा हर हाल में आरजेडी और कांग्रेस के साथ बने रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने फर्स्ट बिहार झारखंड से खास बातचीत में एक बार फिर साफ कर दिया है कि महागठबंधन छोड़कर कहीं और जाने का सवाल पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि 15 सालों के दौर में नीतीश कुमार इतने बदल चुके हैं कि पाला बदलकर उनके साथ जाने का सवाल पैदा नहीं होता।

 कुशवाहा ने कहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर जो भी बातचीत होगी उसे वह मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं करना चाहते। महागठबंधन के अंदर खाने हो रही बातचीत को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है हमारा मकसद एनडीए को मात देने का है और महागठबंधन की सरकार बिहार में बने इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। 

हालांकि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पटना में है। उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा है। कुशवाहा ने कहा है कि 15 साल पहले बिहार में घूम घूम कर 5 साल का वक्त मांगने वाले नीतीश कुमार पिछले 15 सालों में बिल्कुल बदल चुके हैं बिहार को उनके शासनकाल से कोई फायदा नहीं हुआ है। नीतीश कुमार की एक्चुअल राजनीति खत्म हो गई है इसलिए वह वर्चुअल रैली की तैयारी कर रहे हैं।