SRINAGAR : धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए यूरोपियन डेलिगेशन के रुख से पाकिस्तान बौखला गया है। यूरोपियन डेलीगेशन ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने को भारत का अंदरूनी मामला बताते हुए इसका समर्थन किया है। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और जमकर फायरिंग की है.
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए की गई फायरिंग में एक नागरिक की जान चली गई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग की है। यह इलाका कुपवाड़ा जिले के अंदर एलओसी के पास आता है।
पाकिस्तान की यह बौखलाहट बताने को काफी है कि यूरोपियन डेलिगेशन के कश्मीर दौरे का उस पर क्या प्रभाव पड़ा है। कश्मीर दौरे पर आए यूरोपियन डेलिगेशन ने कहा है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर के लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। धारा 370 खत्म किए जाने के फैसले को यूरोपियन डेलिगेशन ने भारत का अंदरूनी मसला बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इसमें दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए.