कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, 3 बोगियां जलकर खाक, 65 की मौत

कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, 3 बोगियां जलकर खाक, 65 की मौत

PAKISHTAN : पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास आज कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया. पाकिस्तान के लीड अखबार' के खबर के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप घायल हो गए हैं.

वहीं आग लगने से ट्रेन की 3 बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. ट्रेन में आग लगने की वजह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट बताया जा रहा है.

ये हादसा सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास हुआ. आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का समय ही नहीं मिल सका. हादसा के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन में से नीचे कूद भी गए, जिससे भी कई यात्री की मौत हो गई. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.