DESK: बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से निकलकर सामने आ रही है, जहां सेना के चेकपोस्ट पर बहुत बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में अबतक 17 सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि कई जवान घायल हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सेना की पोस्ट से टकरा दिया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और इस हमले में 17 जवानों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की उत्तर- पश्चिम सीमा पर स्थित खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया है। इस दौरान आतंकवादियों की तरफ से पाकिस्तानी सेना के ऊपर गोलीबारी भी की गई है। जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मागे गए है जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेवारी ली है। बता दें कि एक दिन पहले भी इसी इलाके में हुए एक आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के 8 सैनिकों की मौत हो गई थी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेवारी ली थी।