कोरोना वायरस से पूर्व क्रिकेटर की मौत

कोरोना वायरस से पूर्व क्रिकेटर की मौत

DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. अबतक 19 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1 लाख 20 हजार लोगों ने कोरोना से जंग हार चुके हैं. इसी बीच कोरोना को लेकर क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. 

पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले मंगलवार को ही सरफराज कोरना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तीन दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था. 

सरफराज ने सोमवार की देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. 50 साल के सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी है, जिनकी मौत कोरोना के कारण हो गई. बताया जाता है कि सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था. खबर के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो गई है.