टेरर कैंप पर हमले से बौखलाया पाकिस्तान, एक बार फिर से भारत को परमाणु हमले की दी गीदड़भभकी

टेरर कैंप पर हमले से बौखलाया पाकिस्तान, एक बार फिर से भारत को परमाणु हमले की दी गीदड़भभकी

DESK: आतंकी कैंपों पर भारत के हमले के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. भड़के पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि, भारत से न्यूक्लियर कम एटोमिक वॉर होगा. 


शेख रशीद ने कहा कि ‘पाकिस्तान पर गंभीर खतरा है, भारत के साथ जंग खौफनाक होगी, ये पारंपरिक युद्ध नहीं होगा. एटॉमिक वॉर हो सकता है. जो लोग ये सोच रहे हैं कि 4-6 दिन गोले चलेंगे, हवाई हमले होंगे या नेवी के गोले चलेंगे, बिल्कुल नहीं, ये परमाणु युद्ध होगा.’


  

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने रविवार को पीओके के नीलम घाटी में चार आतंकी कैंप और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 10 जवान और कई आतंकी भी मारे गए थे.