1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 07:53:16 AM IST
- फ़ोटो
DESK: पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है. कराची से करीब 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले में स्थित हाला शहर में एक हिंदू लड़की को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाकर उसकी शादी कराई गई है. हद तो ये है कि पुलिस की निगरानी में लड़की को उसी की शादी के मंडप से किडनैप किया गया फिर एक मुस्लिम लड़के से उसकी शादी कर दी गई.
भारती नाम की 24 साल की लड़की की शादी सिंध प्रांत के हाला शहर में रहने वाले एक हिंदू युवक से होनी थी. शादी से पहले ही अज्ञात हमलवारों ने शादी समारोह में पहुंचकर लड़की को किडनैप कर लिया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी एक मुस्लिम लड़के से करा दी.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी समारोह चल रही थी, उसी दौरान शाहरुख गुल नाम का शख्स पुलिस के साथ आ धमका और बेटी को सरेआम कि़डनैप कर ले गया. जिसके बाद भारती का जबरदस्ती इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराकर उसकी शादी करा दी गई. आपको बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के कई मामले सामने आये है.