नालंदा में महिला का मर्डर, पैसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने ले ली जान

नालंदा में महिला का मर्डर, पैसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने ले ली जान

NALANDA : नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के जलालपुर मोहल्ले में मामूली बात पर ससुरालवालों ने विवाहिता की जान ले ली. मृतका विनोद कुमार की पत्नी मोनी देवी बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 


नूरसराय थाना इलाके के मथुरापुर निवासी मृतका के भाई राजू कुमार ने बताया कि 2011 में उसकी बहन की शादी विनोद से हुई थी. शादी के बाद कुछ साल तक सब कुछ ठीक ठाक चला. इसके बाद विनोद रोजगार करने के लिए रुपए की मांग करने लगा. उस वक्त मायके वालों ने कुछ आर्थिक मदद किया लेकिन रोजगार नहीं चलने से वह बार बार रुपए की मांग करने लगा जिसके बाद मायके वालों ने रूपये देने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद वह बार बार उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.


बात इतनी बढ़ गयी कि पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की, इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल वाले शव को जलाने की फिराक में थे. इसी बीच मायके वालों को हत्या की खबर मिली और वे लोग जलालपुर पहुंच गए और घटना की जानकारी सोहसराय थाने को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.