पैसे लेकर बीजेपी ने विधायकों को बनाया मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने जातिवाद किया, PM को सबूत सौपेंगे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

पैसे लेकर बीजेपी ने विधायकों को बनाया मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने जातिवाद किया, PM को सबूत सौपेंगे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

PATNA : बिहार बीजेपी को चला रहे नेताओं ने विधायकों से पैसे लेकर उन्हें मंत्री बनाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी जाति के लोगों को मंत्री बनवाया है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर बिफरे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने एक बार फिर ये सनसनीखेज आरोप लगाया है. विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि वे सारे सबूतों के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उन्हें बिहार बीजेपी में चल रहे खेल से अवगत करायेंगे.


ज्ञानू के सनसनीखेज आरोप
दरअसल बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के दिन से ही विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ज्ञानू ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को फोन कर ये पूछा था कि आखिरकार किस आधार पर नये मंत्रियों को चुना गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञानू को बताया कि नीतीश कुमार उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहते थे. इसलिए ज्ञानू मंत्री नहीं बनाये गये. ज्ञानू ने कहा कि ये हैरान करने देने वाली बात है.


प्रधानमंत्री से मिलेंगे ज्ञानू
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बिहार बीजेपी में पैसे लेकर विधायकों को मंत्री बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया और मोतिहारी जिले से केवल अपनी ही जाति के लोगों को सरकार में मंत्री क्यों बनाया.संजय जायसवाल को इसका जवाब देना चाहिये. ज्ञानू ने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष की बात कोई नहीं मानता है तो वह इस्तीफा कर दें.


विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि वे बिहार में बीजेपी को बचाना चाहते हैं. इसलिए वे प्रधानमंत्री से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत करायेंगे. ज्ञानू अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़्डा से भी मिलेंगे और उन्हें भी सारी चीजों की जानकारी देंगे. पार्टी अगर इसी तरह चलेगी तो उसका डूबना तय है. बीजेपी का मूल वोट बैंक सवर्ण तबका रहा है लेकिन दो दो डिप्टी सीएम बनाये गये और उनमें से एक भी सवर्ण नहीं है.


प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के गंभीर आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के 74 विधायक हैं. सबको मंत्री बनाना संभव नहीं है. हर विधायक मंत्री बनना चाहता है कि लेकिन सब की इच्छा पूरी कर पानी पार्टी के लिए मुमकिन नहीं है. संजय जायसवाल ने कहा कि ये मामला परिवार के अंदर का मामला है इसलिए इसे तूल नहीं देना चाहिये.