MUZAFFARPUR: पैसों के लिए अपने ही मामा और मौसा ने बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके एवज में 1 करोड़ रुपए फिरौती मांग रहे थे. इस अपहरण कांड में एक बैंक मैनेजर का बेटा भी शामिल था. पुलिस ने सभी को शिवहर और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग एरिया से गिरफ्तार किया है. साहेबगंज के जिराती टोला से चाहत कुमार को अगवा किया था.
शिवहर में था बच्चा
पुलिस ने अगवा बच्चे को शिवहर के तरियानी के पचरा गांव से बरामद किया है. गिरफ्तारी के बारे में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चाहत के रिश्ते के मामा और सगे मौसा ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी. वे चाहत के नाना योगेंद्र राय की संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए थे. नाना ने मई 2020 में चाहत के नाम पर कुछ जमीन गिफ्ट की थी. इसको लेकर विवाद हो गया था. चाहत के मौसा सुरनर राय और मामा मुनीलाल राय ने संपत्ति के लिए चाहत के अपहरण की साजिश रची. इसमें मुनीलाल राय ने अपने दोनों बेटों रोहित और राहुल कुमार को भी शामिल किया. इन दोनों ने अपने दोस्त को शामिल किया और वारदात को बीते 30 अगस्त को अंजाम दे दिया.
बैंक मैनेजर का बेटा भी था शामिल
इस अपहरण कांड में पारू में स्थिति एक बैंक मैनेजर का बेटा अभिनव जायसवाल भी शामिल था. उसे जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने सारा राज खोल दिया. उसने बताया कि अगवा चाहत को शिवहर के तरियानी के पचरा गांव में छिपाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया.