पटना: 10 रुपये के कप के विवाद में बदमाशों ने चाय वाले को मारी गोली, हालत गंभीर

पटना: 10 रुपये के कप के विवाद में बदमाशों ने चाय वाले को मारी गोली, हालत गंभीर

PATNA: पटना में चाय दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


बताया जाता है कि चाय दुकानदार दुकान पर था। उसकी पत्नी झाड़ू लगा रही थी। तभी वहां से गुजर रहे युवकों के पैर से चाय के कप में ठोकर लगी और 10 रुपए का कप टूट गया। दुकानदार की पत्नी ने जब इस पर आपत्ति जतायी तब सभी युवक महिला के साथ गाली-गलौज करने लगे। तभी बीच में आए उसके पति सुनील के साथ भी मारपीट की। बात इतनी बढ़ गयी कि युवकों ने चायवाले को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। 


घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता हॉस्पिटल के पास की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाय दुकानदार के साथ चाय के कप को लेकर पहले कुछ युवकों का विवाद हुआ था। जिसके बाद तीन युवक चाय की दुकान पर पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। गोली चाय दुकान को जा लगी जिसके बाद वे वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चाय दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस गोलीबारी करने वाले युवकों की पहचान करने और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है।