ROHTAS : बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. रुपयों के लिए एक बेटे ने अपने ही बाप-भाई की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
घटना काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव की है. मृतकों का नाम भगवान पंडित (पिता) और राजेश पंडित (भाई) शामिल हैं. हत्यारे बेटे का नाम राजू पंडित बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राजू पंडित अपने पिता भगवान पंडित से पैसे की डिमांड कर रहा था. पिता की ओर से पैसे नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद राजू पंडित ने पिता पर हमला बोल दिया. घायल अवस्था में भगवान पंडित को बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, वहां उनकी मौत हो गई.
इस घटना में बीच-बचाव करने गए छोटे राजेश पंडित को भी राजू ने मार डाला. फिलहाल गांव में डबल मर्डर से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. राजू पंडित द्वारा हत्या में इस्तेमाल किए गए गड़ासा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.