ROAD ACCIDENT : पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

ROAD ACCIDENT : पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

DESK : चंद मिनट की खुशियां फिर ग़मों का छाया है। पहले ख़ुशी में छलकें आंसू अब ग़मों की बूंद से आँखों के सामने अंधेरा है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हम की हम आपको शेरों शायरी सुना रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि यह बातें हम इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि एक परिवार के घर में कुछ दिन पहले ही बड़ी खुशियां आई और पुरे परिवार के आँखों में खुशी के आंसू थे और अब इस परिवार को न जाने किसकी नजर लग गई और अब गम के आंख गीली हो गई है।


दरअसल, एक युवा आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में IPS अधिकारी की मौत हो गई।  26 वर्षीय हर्षबर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। हर्षबर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।


जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब पुलिस वाहन का टायर फट गया और चालक ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया। जहां  वाहन सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गया। हर्षबर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं।


वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।


इधर, इस घटना को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, "हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे।मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."