पहली प्रेमिका की हत्या के आरोपी रिटायर्ड DSP का सरेंडर, चेन्नई का नंबर लेकर पटना में घूम रहा था

पहली प्रेमिका की हत्या के आरोपी रिटायर्ड DSP का सरेंडर, चेन्नई का नंबर लेकर पटना में घूम रहा था

PATNA : पहली प्रेमिका की हत्या और शव को गंडक नदी में फेंकने के आरोपी फरार चल रहे रिटायर्ड डीएसपी उत्तीम सिंह ने आखिरकार पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया. 

मर्डर में नाम आने के बाद से ही पटना पुलिस उसे खोज रही थी. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को उसका मोबाइल नंबर मिला जो चेन्नई का था. पुलिस पटना और चेन्नई को लेकर उलझी रही इसी बीच उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पटना पुलिस अब रिमांड पर लेकर रिटायर्ड डीएसपी से पूछताछ करेगी. 

ऐसे खुला मामला

6 दिसंबर से गायब मीना देवी के बेटे ने पुलिस में लिखित शिकायत दी कि उसकी मां को रिटायर्ड डीएसपी उत्तिम सिंह ने गायब कराया है और उसके साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी. बेटे ने बताया कि उसकी मां से 5 दिसंबर को दोपहर में आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी. उस वक्त से मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. बेटे ने बताया कि 6 दिसंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर मां के नंबर से एक मिस कॉल आया था. जिसके बाद फिर फोन ऑफ हो गया. आरोपी रिटायर्ड डीएसपी उत्तम सिंह पूर्व में अगमकुआं और गांधी मैदान थाने के थानेदार रह चुके हैं. महिला के बेटे ने बताया कि जब डीएसपी पूर्व में अगमकुआं के थानेदार थे तब उन्होंने एक केस दर्ज किया था. जिसमें महिला का नाम था. डीएसपी अक्सर महिला को फंसाने की धमकी देते थे. मां के गायब होने के बाद बेटे ने जब कमरा खंगालना शुरू किया तो उसे अलमारी से एक सीडी मिली. इसी सीडी में कुछ आवाज़ रिकार्ड हैं.मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके बाद रिटायर्ड डीएसपी की दूसरी माशूका गिरिजा देवी को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों टूट गए और पूरा राज पुलिस को बता दिया.