PATNA : हर महीने की पहली तारीख को कुछ ना कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अब बिहार भी आज से पहले से अधिक हाईटेक नजर आएगा। राज्य में आज से 4 बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं। जिसमें शिक्षा विभाग से लेकर नगर निगम तक का फैसला शामिल है।
दरअसल, राज्य में आज से राजधानी पटना के तरह से 12 जिलों में इचालान की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग के सारे कामकाज पेपरलेस हो जाएंगे। वहीं राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कल से लेकर 15 अगस्त तक बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। इसके साथ ही साथ इस महीने के दूसरे सप्ताह में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति यों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वहीं अब राजधानी में सड़क पर कचरा फेंकने वालों की तस्वीर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में पटना मुजफ्फरपुर बिहार शरीफ और भागलपुर सहित 12 जिलों में मैनुअल ट्रैफिक चालान बंद हो जाएंगे। इन जिलों में सिर्फ ऑटोमेटिक या इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस से ही चालान काटे जाएंगे। इस मशीन में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को कैमरे से खींच कर बाहर नंबर या डीएल की एंट्री के बाद अपराध का सिलेक्शन करते हैं ई - चालान निर्गत हो जाता है दोबारा अपराध करने की स्थिति में अलार्म करता है जिससे डीएल सस्पेंशन की कार्यवाही हो पाती है।
वहीं, शिक्षा विभाग के सचिवालय, निदेशालय और संबंधित सभी कार्यालयों में ई आफिस सिस्टम पर कामकाज शुरू कर दिया जायेगा। इसकी तैयारियां कर ली गयी हैं। अधिकतर अफसरों एवं लिपिकों को ई आफिस सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया गया है. इसका अधिकतर शाखाओं में ट्रायल भी किया जा चुका है। हालांकि अभी कम्प्यूटर सिस्टम के प्रतिष्ठापन और दूसरी सुविधाओं से जोड़ने में कुछ समय लग रहा है। इसलिए विभाग ने कुछ दिनों तक हाइब्रिड सिस्टम में काम करने की छूट दी है।
इधर, शिक्षा विभाग में ऐप के जरिये ऑन लाइन हाजिरी का ट्रायल कुछ जिलों में एक अगस्त से शुरू हो सकता है। खासतौर पर उन स्कूलों में जहां शिक्षकों का शतप्रतिशत आंकड़ा सिस्टम में अपलोड हो चुका है। हालांकि, राज्यस्तर पर अभी एप के जरिये हाजिरी लेने की कोई डेट लाइन तय नहीं हुई है। लेकिन, अभी तक करीब सवा लाख शिक्षकों का आंकड़ा विशेष सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा चुका है।